Hair Regrowth…
आप चाहे जितना कुछ भी कर ले मगर बालो को उगाना आसान नहीं होता लकिन
आयुर्वेद मै कुछ घरेलू उपचार से आप बालो को आसानी से Hair Regrowth कर सकते हे.
1. बालो को झड़ने से रोकने या गंजापन Hair Regrowth के लिए प्याज सब
से उपयोगी माना जाता हे.
अगर आप बालो को फिर से उगाना Hair Regrowth चाहते हे तो प्याज
का रस काफी असरदार होता 3 या 4 प्याज को छोटा छोटा काट ले और
उस मै से प्याज का रस निकल ले उस रस को बालो पर सुबह शैम्पू करने से
पहले आधा घंटा बालो मै लगा ले और बाद मै कोई भी हर्बल शैम्पू इस्तेमाल
करे इस विधि से आप गंजेपन से भी बच सकते हे.
2. अगर आपको बाल झड़ने की समस्या के साथ गंजेपन Hair Regrowth
की समस्या भी परेशान कर रही है तो लाल प्याज बहुत फायदेमंद होता है.
आपने देखा होगा कि कई लोग झड़ते बालों से इस कदर परेशान हो जाते हैं
कि अंत में किसी भी तरह का बालों का उपचार प्रयोग करना ही बंद कर
देते हैं. अत्यधिक झड़ते बालों का अंतिम परिणाम गंजेपन के रूप से सामने
आता है जो पुरुषों में अधिक दिखाई देता है.
3. मगर आप ये जरुर याद रखे की Hair Regrowth का कोई भी
उपचार 2 या 4 दिन मै काम नहीं करता अछे परिणाम के लिए
आप 2 या 3 महीने तक लगातार इस्तेमाल करे.